हरिद्वार/ सहरसा।

“ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान” प्रताप चौक सहरसा,बिहार के संस्थापक एवं निर्देशक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया है की इस बार 30 अप्रैल रविवार को ही रविव्रत एवं सप्ताडोरा का समापन (विसर्ग) होगा,रविवार भगवान सूर्य देव की पूजा का वार है,सुख-समृद्धि, व्यापार में उन्नति, स्वस्थ्य जीवन तथा जीवन की सुरक्षा के निमित्त भगवान सूर्यदेव की आराधना की जाती है,संतान प्राप्ति के लिए भी रविवार का व्रत करने की परम्परा है,

मान्यता है कि रविवार का व्रत करने और सूर्य भगवान की ​कथा सुनने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती है,कुष्ठ रोग, समेत विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति निरोगी होता है,जिन व्यक्तियों की कुण्डली में सूर्य पीड़ित अवस्था में हो, उन व्यक्तियों के लिये रविवार का व्रत करना विशेष रुप से लाभकारी रहता है।प्रत्येक रविवार के दिन सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है,यह मंत्र न केवल भाग्योदय में सहायता करते हैं बल्कि कुंडली में भी सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है, इसलिए इनकी उपासना करने से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है!

भगवान सूर्य के चमत्कारी मन्त्र :-

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
इसके साथ ही अगर संभव हो तो “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” का पाठ अवश्य करना चाहिए।

मेरठ – परीक्षितगढ़ नगर व आसपास के गांव में जुम्मा अलविदा की नवाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *