मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आप अवगत करा दे थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ में तैनात उo निo श्री आकिर अली पी एन ओ मूलनिवासी मुरादाबाद अपनी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 41 वर्ष सेवा पूर्ण करने के उपरांत 30 अप्रैल दिन रविवार को सेवा नियुक्त हो गए जिनके द्वारा पुलिस विभाग में अच्छी छवि व व्यवहार मैं सभी के लोकप्रिय रहे थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा थाना परिसर में विदाई का भव्य स्वागत कर विदा किया गया और काफी अच्छी छवि आखिर जी की रही विदाई समारोह में समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहा और बहुत ही सुकून से विदाई समारोह संपन्न हुआ
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
