लवी कुमार
किला परीक्षितगढ
मेरठ नगर पंचायत चुनाव में बसपा से प्रत्याशी गुल्लू प्रधान उर्फ गुलवीर प्रधान का दिन रात सर्व समाज मे रूतबा बढता जा रहा है हर वर्ग का आशीर्वाद गुल्लू प्रधान को मिल रहा है गुर्जर समाज दिन रात युवाओं के दिल की धड़कन गुल्लू के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग कर रहा है गुलवीर पहले से ही समाज सेवी रहे है हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलते रहे है पढे लिखे होने के साथ युवा है और युवा ही चैयरमैन दिन रात लोगो के मदत कर सकता है।

एनयूजे-आई, उत्तराखण्ड हेतु हरिद्वार के सुमित सैनी गढ़वाल मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये।
