ज्वालापुर
चंदन वाले मजार को प्रशासन द्वारा सहीद करने की घटना के बाद facebook पर हिंदू मंदिरों की तस्वीर पोस्ट कर यह लिखा जाना कि यह भी मंदिर टूटने चाहिए यह सब गलत है इससे हिंदू मुसलमान के बीच में खाई खुदेगी जो कि rss चाहती है जितने भी मजार उत्तराखंड के अंदर चंदन वाले मजार से पहले शहीद किए गए उन सब की दोषी आर एस एस और भाजपा है जिसने प्रशासन को आदेश दिया
कि जल्द से जल्द सभी मजारों को जमींदोज करने का काम करें प्रशासन इस समय सरकार की कठपुतली बना हुआ है और प्रशासन कमजोर लोगों को दबाने का काम कर रहा है पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा विशेष धर्म स्थलों पर हमला कर भाजपा सरकार हिंदू वोट साधने का काम करना चाहती है लेकिन सरकार को शायद यह मालूम नहीं है की मजारों मैं आस्था हिंदू भाई भी रखते हैं चंदन वाले मजार व सिंह द्वार अंडरपास पर मंदिर ध्वस्त कर सरकार ने मुस्लिमों के साथ हिंदू भाई की भावना को भी आहत किया है
अपील मुस्लिम समाज के सभी लोगों से मेरा अनुरोध है शांति व संयम बनाए रखें जिन अधिकारियों ने इस तरह के कार्य को अंजाम दिया है उनके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की जाएगी और कानून की लड़ाई कानून से ही लड़ी जाएगी

(मजार)

(मंदिर)
ज्वालापुर – स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस कर्मियो ने किया रक्तदान
