हापुड़ –सिंभावली ब्लॉक के ग्राम वैठ में बरसात व घरों का पानी तालाब में जाने के लिए नाला बना हुआ है। इस नाले पर ग्राम के कुछ दबंग लोग अपने घर का दरवाजा नाले पर खोल नाले पर अवैध कब्जा करना चाहते है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान रहीस अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम वैट के दखनिया मोहल्ले में गुड़गुड़ा वाला तालाब स्थित है। तालाब के नाले पर कुछ
धार्मिक स्थल का नाम लेकर कब्जा करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तालाब और नाले की जांच कर कब्जा मुक्त कराया जाये। इस अवसर पर हाजी अनीस उमेद नौफिल साजिद जाहिद इमरान मूंछ मास्टर खिलाफत अनवर राशिद लहीक आदि लोग मौजूद रहे। सिंभावली से अभय शर्मा की खास रिपोर्टदहेज के लिए महिला को फांसी देकर उतारा मौत के घाट, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
