जनपद मुरादाबाद के ब्लॉक मूंढापांडे क्षेत्र में ऐसी कई ग्राम पंचायत हैं जहां पर आपको गांव के अंदर जाते वक्त कूड़े के ढेरों के बीच में होकर गुजर ना पड़ेगा ग्राम वासियों का कहना है कि कूड़े के ढेर जो लगे हैं वह कूड़ा नालियों में आकर इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से थोड़ी सी बूंदाबांदी के चलते नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक
अधिकारियों से की है लेकिन ब्लॉक अधिकारी ग्रामीणों की किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं है ग्राम गोधनपुर, नजरपुर ,वीरपुर बरियार उर्फ खरक, गतोरा के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हम लोगों ने गंदगी को लेकर विकास खंड अधिकारी वा ग्राम पंचायत अधिकारी से भी शिकायत की है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए सफाई अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर किसी गांव में एक सफाई कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी अधिकारियों के बंगलुरु पर या फिर उनकी गाड़ी चला रहे हैं इसलिए गांव के अंदर सफाई करने नहीं आते हैं हम लोगों ने सफाई कर्मचारी की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से की है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं हम लोग आपके गांव गलियारे की हर खबर अपने चैनल के माध्यम से रूबरू कराते रहेंगे ग्रामीणों का कहना है कि नालियों में कीचड़ इकट्ठा हो जाने से
गांव के अंदर छोटे-छोटे बच्चों को बीमारियों से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि नालियों के अंदर कीचड़ और कचरा कट्टा हो जाने से मच्छर व अन्य कीड़े पैदा हो जाते हैं और बच्चों को काट लेते हैं जिसकी वजह से बच्चे बीमार हो जाते हैं अब देखने वाली बात यह है कि ग्राम विकास अधिकारी इस बात को कब तक संज्ञान में लेते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगानाले से अवैध कब्जा हटाने को ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन