मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल क्षेत्र के ग्राम मंगनपुर से शामली की ओर जा रहे कार सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। दरअसल मुजफ्फरनगर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मगनपुर के दो युवकों की हादसे में मौत हो गई।पूर्व ग्राम प्रधान मगनपुर अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम गांव 21 वर्षीय युवक शेखर पुत्र राजकुमार और उसी का साथी
साहिल पुत्र रामकुमार तथा प्रशांत पुत्र मदन पाल कार से शामली की ओर जाने को निकले थे।उन्होंने बताया कि जब देर रात पानीपत खटीमा राजमार्ग पर उनकी कार शामली थाना क्षेत्र बाबरी के गांव बनतीखेड़ा के समीप पहुंची तो अज्ञात कारणों के चलते पलट गई। उन्होंने बताया कि कार पलटने से तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सकों ने गंभीर घायल शेखर और साहिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक प्रशांत की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि प्रशांत को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में दो युवकों की मौत से गांव मगनपुर में शोक छा गया। मृतक शेखर दिल्ली के हॉस्पिटल में नौकरी करता था। जबकि साहिल नेवी में भर्ती की तैयारी कर रहा था।।गांव में सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा है।मुंडा पांडे क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में सफाई करमचारी तैनात होने के बाद भी नहीं पहुंचते हैं गांव