हरिद्वार:-
गत रात्री संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, भगवानपुर व जिला खान अधिकारी, हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व खनन विभाग के स्टाफ के साथ रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें टीम द्वारा लाम ग्रांट, शहीदवाला ग्रांट व बंजारावाला में रात को औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई वाहनों को चेक किया गया, जिसमें सभी में सही रवन्ना पाये गये। रात 1.30 बजे लाम ग्रांट में एक स्टोन क्रेशर के संचालन की आवाज सुनी गयी जिसमें तत्काल टीम स्टोन क्रेशर पर पहुंची। स्टोन क्रेशर प्लांट में पड़े उपखनिज रोड़ी, डस्ट, कोरसेंड आदि की पैमाइश की गयी,
जिसमें ई रवन्ना पोर्टल से 3972.455 टन उपखनिज अधिक भण्डारित पाया गया, जिसमें स्टोन क्रेशर पर 5,56,144.00 रु0 का जुर्माना ठोका गया है। स्टोन क्रेशर को मौके पर ही सील कर दिया गया तथा खान अधिकारी द्वारा तुरंत ही रात को पोर्टल बन्द कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
![]()
![]()
![]()
अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण की औचक निरीक्षण जांच में आशीष मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, भगवानपुर, प्रदीप कुमार, जिला खान अधिकारी, हरिद्वार, राजस्व विभाग के राजस्व उपनिरीक्षक, खनन विभाग के सर्वेयर विवेक कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित पी0आर0डी0 स्टाफ उपस्थित रहे।

