बागेश्वर:
– खाटीगॉव और रंगदेव में डीएमअनुराधा पाल ने जनसुनवाई शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी,वही ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से खनन पट्टाधारक को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने जन सुनवाई के दौरान जनता से आपत्तियॉ, समस्या के साथ ही सुझाव भी लिए। उन्होंने खदान परियोजना प्रस्तावक दीवन सिंह पपोला को गांववासियों की सहमति पर नियम व शर्तो के तहत कार्य करने के निर्देश मौके पर दिए, जिस पर मैसर्स पपोला ने कहा कि क्षेत्रवासियों के हित में कार्य कर स्थानीय लोगों को रोजगार व सुविधायें दी जाएंगी।

ग्रामीण गौरीदत्त जोशी ने खनन पट्टा स्वीकृत पर सहमति व खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्रीय जनता को खनन में रोजगार देने का अनुरोध किया व गॉव को बेड़ा-मझेड़ा पेयजल योजना से जोड़ने के साथ ही खाटीगॉव-रंगदेव की कच्ची सड़क को पक्का कराने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। सुरेश चन्द्र ने भी पेयजल, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार सुविधा देने का अनुरोध किया। रेखा जोशी ने गैस वितरण वाहन रीमा सड़क के बजाय गांव में ही सेवा देने की मांग के साथ ही पशुशाला की भी मॉग की।

रतन सिंह ने तीन वर्ष पूर्व निर्मित आईटीआई में एक भी विद्यार्थी का एडमिशन न होने से भवन को किसी और जरूरत वाले विभाग को आवंटित करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। परियोजना प्रस्तावक दीवान सिंह पपोला व सलाहकार अजय कुमार शर्मा ने पट्टा संबंधित विस्तृत जानकारियॉ जैसे खनन पट्टे का क्षेत्र प्रस्तावित सोप स्टोन उत्पादन, वित्तीय एवं सामाजिक लाभ, पर्यावरण स्थिति, पौधारोपण के बारे में गांव वासियों को विस्तृत जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सोप स्टोन खनन परियोजना में गांव के विद्यालयों, धार्मिक स्थलों को रख-रखाव, सोलर लैंप, सोलर स्ट्रीट लाइट,जल स्रोत संवर्द्धन एवं रास्तों का रख-रखाव किया जाएगा।जिलाधिकारी ने खनन पट्टा परियोजना प्रस्तावक को जनता के साथ मिलकर व उन्हें विश्वास में लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।

 

प्रांतीय वरिष्ठ नागरिकों की कार्यकारिणी सभा में वरिष्ठ जनों के हित में लिए गए निर्णय

जिलाधिकारी ने इसके बाद प्राथमिक विद्यालय रंगदेव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन का जीर्णोद्वार व पेंटिंग कराने, सोलर लाइट लगानेव ग्रामसभा की महिला समूह के माध्यम से पौधारोपण लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खनन कार्य पूर्ण शर्तो व नियमानुसार करने के निर्देश मौके पर दिए।इस दौरान वैज्ञानिक पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरीश चन्द्र जोशी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
बागेश्वर से गोविन्द मेहता की रिपोर्ट।

महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट की खास ऑफर, संस्थागत महिलाओं एवं छात्रों के दाखिले पर विशेष छूट का प्रावधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *