हरिद्वार।
विकास झा
सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की वार्षिक परीक्षा 2023 में धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के छात्रों ने सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी हैं।
![]()
![]()
![]()
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर रिकार्ड कायम किया है। छात्रों की सफलता से उत्साहित स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटर के छात्र अंश राणा ने 92.4 % अंको के साथ स्कूल में टाॅप स्थान हासिल किया। वहीं आकाश शर्मा 90.6% और क्रमंक चौहान ने 90% अंकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।
![]()
वहीं हाईस्कूल परीक्षा में गार्गी सिंह 93.6%, अवनीश कुमार 92.8% और तेजस्वी 91.4% अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर रहते हुए शानदार सफलता प्राप्त की है । स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान, स्कूल के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान, प्रिंसिपल साधना भाटिया सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
प्रांतीय वरिष्ठ नागरिकों की कार्यकारिणी सभा में वरिष्ठ जनों के हित में लिए गए निर्णय


