Weather Today Updates:
मई महीने की शुरुआत में हुई बारिश के चलते गर्मी से राहत का एहसास हुआ. हालांकि, पिछले हफ्ते से गर्मी जमकर अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. विभाग के अनुसार देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम से जारी डेटा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी सहित ज्यादातर राज्यों में रविवार (14 मई) को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार (14 मई) को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके अलावा तेज आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार है. राजस्थान के नागौर, जयपुर , चूरू, बीकानेर , जैसलमेर,दौसा, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.