हरिद्वार:
एम डी पब्लिक स्कूल, कन्या गुरुकुल, कृष्णा नगर, कनखल में मातृ दिवस के पूर्व दिवस पर हर्षित उल्लासित छात्रों की मातृ शक्ति और अध्यापिकाओं ने मातृ दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने मां की तुलना धरती से करते हुए कहा की सब कष्ट, बारिश,सूखा, तूफान झेल कर भी अपने बच्चों की रक्षा करती है हमें अपने माता पिता के प्रति समर्पित होना चाहिए माता कभी कुमाता नहीं होती। विद्यालय प्रशासक अमित शर्मा ने आए हुए अभिभावकों व मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए कहा की मां के प्रति प्रेम दर्शाने को पूरा जीवन भी यदि लगाया जाए तो भी कम है, पूरा जीवन ही जननी का है।
शिक्षिका शालिनी जेली, आशा, ऋतु, नीलम , रीना, प्रीति, डिंपल कश्यप, रितिका सब्बरवाल, निमिता आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। छात्र छात्राओं में अर्चना, ज्योति, सागर, वीर, अदिति, उदय,उपमन्यु, हर्षित, खुशवंश, कृतिका,सचिन, आस्था, शिवानी, ओम, प्रियांशी, मनीषा, नैंसी, आयुष, अन्नपूर्णा , विनायक, अवनी पावन, अनमोल, रोली आदि रहे, व्यवस्थाओं में गोविंद मिश्र, नवल पाठक, राजीव, संतोष, अनुराधा का दायित्व रहा
द्वारा :
अमित शर्मा ‘अमिट’
प्रशासक, एम डी पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर , कनखल हरिद्वार