हरिद्वार
हार्डवेयर व्यापारी को फिर मिली रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
दिनांक 09.03.2023 को वादी संतोष महेश्वरी हार्डवेयर व्यापारी हरिद्वार को उनके पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर रंगदारी मांगने व धमकी मिलने संबंधी कोतवाली नगर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना चल रही थी जिसमें धमकी भेजे जाने वाले व्यक्ति ने खुद को गेंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर रंगदारी मांगी थी। कल शाम को पुनः शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नम्बर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी संबंधी टैक्स मैसेज भेजा गया है। संदेश व संबंधित नम्बर की गहनतापूर्वक जांच चल रही है।
आपको बता दे हरिपुर रायवाला क्षेत्र के दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई थी जिस संबंध में दो मुकदमें थाना रायवाला में भी दर्ज हुए। उनको भी कल शाम पुनः उसी नंबर से धमकी मिली है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा मामले के जल्द खुलासे हेतु विशेष पुलिस टीमों को लगाया गया है।
