भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट के जरिए डीएम को भेजा पत्र

मामला श्यामपुर स्थित सजनपुर पीली का है किसान यूनियन ने उठाई कार्रवाई की मांग

हरिद्वार:- थाना क्षेत्र श्यामपुर स्थित सजनपुरपीली गांव में स्थित ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक बाबा बालकदास हास्पिटल के बगल में संचालित कलावीर स्टोन क्रेशर संचालक पर उत्पीड़न करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के पदाधिकारियों से मिलकर मदद की अपील की। इस कड़ी में शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्रभेजकर स्टोन क्रेशर मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी डीएस गर्ब्याल को भेजे पत्र में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क ने बताया कि बाबा बालकदास संत समाज से हैं और श्यामपुर स्थित सजनपुरपीली गांव में ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल अस के संस्थापक हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद रोड पर श्यामपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकारी दर पर इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों और गरीब साधु-संतों सहित अन्य का आयुष्मान कार्ड पर निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल के निकट संचालित कलाबीर स्टोन क्रेशर मालिक की ओर से बाबा बालकदास और अस्पताल में इलाज कराने आने वाले ग्रामीणों व साधु संतों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। उक्त 154 खसरा नंबर खतौनी और पटवारी के नक्शे के मुताबिक मौका स्थल पर 8.30 फुट तीन इंच का चक रोड दर्ज है, लेकिन बाबा बालकदास की ओर से चक रोड के लिए 9.30 फुट जगह छोड़े जाने के वावजूद अस्पताल की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने पत्र में बताया कि स्टोन क्रेशर मालिक ने टिबड़ी रानीपुर स्थित तरूण हिमालय नगर निगम की भूमि को कब्जाया हुआ है। उक्त क्रेशर मालिक दबंग प्रवृत्ति का है। अपनी निजी भूमि पर बाबा बालक द्वारा दीवार का निर्माण कार्य कराए जाने के बाद से उन्हें अस्पताल बंद कराने के साथ ही जान से मारने की भी धमकी स्टोन क्रेशर संचालक की ओर से दी जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी डीएस गर्ब्याल से उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप, प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. विनोद चौहान, राजीव, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *