हरिद्वार
राजकुमार
देर रात सिटी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की एक कार ओम पुल के पास नीचे नहर में गिर गई है सूचना में पहुंचे SI प्रवीण रावत, कांस्टेबल विनोद रावत व कांस्टेबल चौकी रोड़ी बेलवाला द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जल पुलिस व कनखल पुलिस की मदद से काफी प्रयास व मशक्कत करने के उपरांत रस्सियों की मदद से कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया।
साथ ही कार संख्या को हाइड्रा मशीन बुलाकर उसकी मदद से नहर से बाहर निकाल कर चौकी रोड़ी बेल वाला में खड़ा किया गया

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान में 114 गर्भवतीयों को मिला उपचार
थाना परीक्षितगढ़ में आज सेकंड शनिवार को थाना दिवस व समाधान दिवस की बैठक
