उज्जैन।
शहर से नागदा जाने वाले रोड पर चकरावदा फंटा पुल के पास दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिए है।
पुलिस के मुताबिक लालचंद राठौर (60) अलकापुरी रतलाम निवासी अपने परिवार के साथ कार क्रमांक एमपी 43 सी 9906 से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। दर्शन करने के बाद अपने परिवार के साथ रतलाम लौट रहा था, इसी दौरान उज्जैन नागदा रोड पर चकरावदा फंटा पुलिया के पास नागदा की ओर से तेज गति से आ रही कार की लालचंद की गाड़ी से भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के मुताबिक इस कार हादसे में लालचंद राठौर रतलाम निवासी की मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र कुंदन राठौर, बहू, पुत्री और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दौरान लालचंद राठौर की पत्नी को मामूली चोट आई है। जब कि दूसरी कार में सवार नागदा निवासी शारदाबाई के साथ ही उनका बेटा सूरज, बहू इस घटना में घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पराठा, बर्गर जैसे इन फूड्स पर लगा बैन, इन्हें यात्रा के दौरान खाना पड़ेगा भारी
