मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आपको अवगत करा दें परीक्षितगढ़ मेरठ मार्ग पर ग्राम खजूरी में एक बाइक में एक कार की भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वही कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ग्राम मोरना थाना मवाना निवासी हरिओम पुत्र रामपाल उम्र 35 वर्ष अपनी बाइक हीरो होंडा से अपने बहनोई ग्राम खजुरी निवासी हरीश के यहां पर जा रहा था तभी खजूरी डेरी मोड़ पर मेरठ की तरफ से आ रही वेन कार से उसकी बाइक जोरदार टकरा गई
जिससे हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वैन चालक मारूफ निवासी इकला रसूलपुर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मारूफ को नगर के सीएचसी पर भर्ती कराया व मृतक हरिओम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटाया हरिओम किसी फैक्ट्री में काम करता था तथा आज अपनी बहन से मिलने खजूरी जा रहा था हरिओम अपने पांच भाई व इनमें तीसरे नंबर का था उसकी मौत की सूचना मिलने से परिवार में कोहराम मच गया हरिओम के एक लड़का है
