मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
थाना परीक्षितगढ़ परिसर में लावारिस एमवी एक्ट के वाहनों की नीलामी माल निस्तारण के अभियान में मंगलवार को थाना परिसर में नायाब तहसीलदार नितेश सैनी मवाना मेरठ व पुलिस के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में 63 वाहनों की नीलामी की गई थाना अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि थाना प्रांगण में खड़े कुल 64 वाहनों की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नीलामी होनी थी

जिसमें एक वाहन चार पहिया एसेंट गाड़ी न्यायिक प्रक्रिया में होने के कारण नीलामी नहीं की जा सकी वही कुल 63 वाहनों की नीलामी में क्षेत्र में आए कबाड़ीयों ने अपनी-अपनी बोली लगाई जिसमें टोकन नंबर 1 राकेश शर्मा पुत्र हरिनारायण शर्मा निवासी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ में सर्वाधिक बोली ₹437500 लगाकर बोली अपने पक्ष में की वही नीलामी से प्राप्त धनराशि को राज्य कोष में नियमता जमा किया जाएगा इस दौरान शकील रिहान ललित नईम अब्दुल्ला बाबर अरशद नूर हसन सहित 31 बोली लगाने वाले आदि उपस्थित रहे
‘आदिपुरुष’ ने 2 दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस की सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े
