बिजनौर
आफ़ताब अहमद
बिजनौर जिले में अनोखे प्यार का मामला सामने आया है जिसने युवती के साथ दुष्कर्म किया अब पीड़िता का उसी के लिए दिल धड़कने लगा बिजनौर में जिस युवक ने दुष्कर्म किया था अब उसी के लिए पीड़िता का दिल धड़कने लगा फर्जी आईडी के सहारे युवती ने जेल में बंद युवक से मुलाकात का प्रयास किया लेकिन उसे गेट पर ही पकड़ लिया गया उधर जेल पर मौजूद युवक के परिजनों ने हंगामा कर दिया
सोमवार दोपहर जिला कारागार के गेट पर जमकर हंगामा हुआ बताया गया कि नजीबाबाद के मोहल्ला सेवाराम का रहने वाला एक युवक पिछले चार महीने से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में युवक को जेल भेजा गया था अब सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता जेल में बंद आरोपी से मिलने पहुंच गई जेल में बंद युवक से मुलाकात के लिए युवती ने फर्जी आईडी का सहारा लिया और जेल के गेट तक पहुंच गई लेकिन इसी दौरान मुलाकात की प्रतीक्षा में खड़े युवक के परिजनों ने उसे पहचान लिया युवती को देखकर युवक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा उनका कहना था कि पहले युवती ने युवक को जेल भिजवा दिया और अब उससे मिलने चली आई। जांच में मालूम हुआ कि मुलाकात करने पहुंची युवती ने किसी दूसरे की आईडी ले रखी थी हंगामा होने पर जेल प्रशासन ने दोनों पक्षों को बाहर भेज दिया युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाने के बाद अब वह गुपचुप तरीके से उससे मिलने आती है और शादी करना चाहती है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर चली गई। बाद में पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जो कि बार-बार कहती रही कि अब वह उसी के साथ शादी करेगी, शादी नहीं हुई तो वह जिंदा भी नहीं रहेगी।
