दिनभर की कामकाज के बाद जब आप अपने बिस्तर पर सुकून की नींद लेने आते हैं. उससे पहले आपको अपने पैरों को धो लेना चाहिए. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना पैर धोएं बिस्तर पर सोने चले जाते हैं.

ऐसा करके आप नहीं चाहते हुए भी अपनी हेल्थ खराब कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो व्यक्ति रात को पैर धोकर सोता है उसकी हेल्थ को इससे कई तरह के फायदे पहुंचते हैं. इसलिए व्यक्ति को रात में पैर धोकर जरूर सोना चाहिए.

रात में पैर धोकर सोने से हेल्थ को मिलते हैं ये फायदे

एक व्यक्ति का पैर ही ऐसा पार्ट होता है जो शरीर का पूरा भार अपने ऊपर उठाया रहता है. जिसकी वजह से पैरों में अकड़न और ऐंठन और दर्द होता है. अगर आपको भी ऐसी समस्या रहती है तो आपको जरूर सोने से पहले पैरों को धोकर ही बिस्तर पर जाना चाहिए. ऐसा करने से आपके जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों को बहुत ज्यादा आराम मिलेगा.

एथलीट फुट की समस्या से आराम

जिन लोगों के पैरों में ज्यादा पसीना होता है उसे हाइपरहाइड्रोसिम कहा जाता है. वैसे व्यक्ति को तो रात में पैर जरूर धोकर सोना चाहिए. इससे आपको पैरों में बैक्टीरिया पनप नहीं पाएंगे और एथलीट फुट की प्रॉब्लम से बच जाएंगे.

रिलैक्स

बिजी लाइफस्टाइल दिनभर की दौड़भाग के कारण पैरों की मांसपेशियों, हड्डियों में दर्द हो जाते हैं. अगर जिसे पैरों में ज्यादा दर्द रहता है उन्हें तो पैर धोकर सोना चाहिए. इससे दिमाग शांत रहने के साथ-साथ बॉडी रिलैक्स रहता है. आयुर्वेद के मुताबिक रात में सोने से पहले पैरों को धोना अच्छा माना जाता है. इससे अच्छी नींद आती है और इंसान स्ट्रेस फ्री भी रहता है.

बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहता है

जिन लोगों को दूसरे के मुकाबले ज्यादा गर्मी लगती है उन्हें तो एकदम पैर धोकर सोना चाहिए. रात में सोने से पहले पैर धोने से शरीर का टेंपरेचर बैलेंस में रहता है.

पैर से बदबू आना हो जाएगी बंद

दिनभर मोजा पहनने से पैरों में होने लगते हैं बदबू अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपतो पानी में नींबू डालकर पैरों को अच्छे से धोना चाहिए.

पैर धोनों का यह है सही तरीका

पैर आप ठंडा, नॉर्मल या गुनगुने पानी से भी धो सकते हैं. इसलिए बाल्टी में पानी लें और उसमें थोड़ा नींबू काटर भी डाल सकते हैं. अब पैरों को थोड़ी देर उसमें रखें. 15 मिनिट रखने के बाद फिर पैरों को बाहर निकालें और फिर अच्छे से पोंछकर उसपर क्रीम या तेल लगा लें इससे आपको तुरंत बड़ा रिलैक्स मिलेगा.

फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राऊत लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *