मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
आपको अवगत करा दें क्षेत्र के 1 गांव निवासी युवक की चाकू से रोंदकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव अगवानपुर मोड़ के पास से दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई
बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम ऐची खुर्द निवासी कुलदीप (25) पुत्र ज्ञानदीप मजदूर था 6 महापूर्व कुलदीप की गांव के ही कोशिंदर से किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज हो गई थी बीती शनिवार की रात को 9:00 बजे घर जाते समय गांव के ही कोशिंदर लोकेंद्र पुत्र बगेश पवन गिरी अजय गिरी अमरपाल गिरी पुत्र गण नरेश ने रास्ते में रोककर गाली गलोज करते हुए युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर थी कुलदीप की पत्नी अंतिमा ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है
पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गांव अगवानपुर मोड़ के समीप हत्या मैं शामिल आरोपी कोशिंदर लोकेंद्र पुत्र बगेश भागने की फिराक में खड़े थे पुलिस को देख दोनों आरोपी भागने लगे पुलिस ने पीछा कर हत्यारोपी ओ को दबोचते हुए उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू बरामद कर सोमवार को दोनों आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया पुलिस फरार अन्य हत्या आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है
गोकशी के वांछित वारंटी अभियुक्त के मकान पर हाजिर होने के लिए पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
