मुज़फ्फरनगर।
भोपा थाना क्षेत्र का गादला गांव आज सुबह सवेरे गोलियों की तडतडाहट से दहल उठा। फायरिंग में पति-पत्नी की गोली लगने से मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव गादला मे शुक्रवार की सुबह 5ः30 बजे नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी नसीम अपनी नवविवाहित पत्नी तमन्ना के साथ अपनी मौसेरे भाई सद्दाम के घर आया दोनों पति पत्नी आपस मे झगड़ा करने लगे। बताया जा रहा है कि सद्दाम ने ही पांच महीने पहले दोनों का निकाह कराया था।
राहुल गांधी मणिपुर में हिंसा के बीच मोइरांग पहुंचे, राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से की मुलाकात
