हरिद्वार/सिडकुल
राजकुमार
थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा महिला से मोबाइल छीनने संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा दवा चौक से घटना में लिप्त 03 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए मोबाइल के साथ धर दबोचा गया
रोड पर चलते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले व्यक्तियों पर अभियुक्तों की नजर रहती थी अभियुक्त पीछे से तेज स्पीड मोटरसाइकिल से आते थे और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- रोहित कुमार पुत्र तिलक राज निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर
2- गलोब पुत्र बालकृष्ण निवासी उपरोक्त
3- अक्षय पुत्र धूम सिंह निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
SI संदीप चौहान
का0 पवन
का0 सुनील तोमर
का0 मनीष चौहान
का0 रिपेंद्र कैंतुरा
खेल के मैदान से अपराध की ‘खिलाड़ी’ बनी प्रेमी को कोबरा से डसवाने वाली माही, ने पूरे देश को चौंकाया
