स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के भाई बहनों को मालूम है कि 2018 में श्रद्धेय स्वामी शरद पुरी जी महाराज के संरक्षण में ही शिवडेल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, तभी से श्रद्धेय स्वामी जी सेनानी परिवारों के लिए सदैव उदारता बरतते रहे हैं, इन्दौर राष्ट्रीय सम्मेलन में भी पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अभी अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में शिवालिक एजुकेशन सोसाइटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सेनानी परिवारों के वे बच्चे जो शिवडेल स्कूल जगजीतपुर तथा बीएचईएल में अध्ययनरत हैं या आगे प्रवेश लेंगे, उन्हें प्रवेश के समय तथा शिक्षण शुल्क में विशेष रियायतें दी जाएंगी। हमें प्रसन्नता है कि हरिद्वार जिले के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल जहां नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक शिक्षण कार्य होता है ने सेनानी परिवारों को जिनके बच्चे अध्ययन कर रहे हैं या आगे प्रवेश लेंगे, उन्हें आर्थिक दृष्टि से स्वामी जी द्वारा एक तरह से अमृत महोत्सव वर्ष में विशेष रियायत देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की है।

देशभर में सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत सेनानी संगठनों के पदाधिकारियों से निवेदन है कि इसी प्रकार अपने संपर्क क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से संपर्क करके सेनानी परिवारों के बच्चों के लिए रियायत दिलाने का प्रयास करें।

जंग में घायल सैनिकों को 40 लाख की मदद देगी पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने किया एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *