हरिद्वार
शुभम भारद्वाज
वैसे तो राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारी भ्रष्टाचार के नशे में मस्त हैं अधिकारियों को कार्यो का निरीक्षण करने तक की फुर्सत नहीं है
आपको बता दे लक्सर क्षेत्र के ग्राम रायसी से निरंजनपुर के बीच में बन रही छोटी पुलिया जो कई गांव को जोड़ने का काम करती है उस पर दरार आए पिलर, जंग लगे सरिये गुपचुप तरीके से लग रहे है जिससे कि पुलिया अपनी समय सीमा से पहले ही दुर्घटना ग्रसित हो सकती है व कोई बड़ा हादसा होने की भी संभावना जल्दी ही बन सकती है,जब इस संबंध में जब पुलिया पर काम कर रहे मजदूरों से बात की गई तब उन्होंने बताया कि दरार आए कई पिलर ठेकेदार ने हमसे जबरदस्ती पुलिया में जबरदस्ती ठुकवा दिए हैं व सरिया भी जंग लगा इस्तेमाल हो रहा है यहां तक कि अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण नहीं किया गया और ना ही अधिकारियों को दरार आए पिलर, जंग लगे सरिये की कोई भनक है
![]()
![]()
देखने पर पता चला पता चला कि पुलिया को बनाने के लिए जिन सावधानियों को ध्यान में रखा जाना नियमावली के अनुकूल है वह भी सावधानियां बरती नहीं जा रही है
परमार्थ निकेतन पहुंचीं पीटी उषा का पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से अभिनंदन, गंगा पूजन कर लिया आशीर्वाद

