हरिद्वार/लक्सर

शुभम भारद्वाज

सोशल मीडिया पर वायरल होते एक विडियो की पड़ताल उल्लेख न्यूज की टीम ने जब की तो पता चला कि बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग उत्तराखंड के 2 इंजीनियर संजीव सिंह व दीपक कुमार सैनी ने ग्राम जसपुर रणजीतपुर में अवैद्य रेत का भरा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा जिसको उन्होंने बिना कानूनी कार्यवाही किए मौके से ही रफा-दफा कर मामला निपटा दिया.!

वीडियो में अधिकारी ट्रैक्टर ट्राली स्वामी को कह रहे हैं कि जो मालिक हो वह ट्रैक्टर के सामने आ जाए और जुर्माने की बात अधिकारी कर रहे हैं
आखिर ऐसा बाद में क्या हुआ कि पहले तो ट्रैक्टर को रोका गया,व रोकने के थोड़ी देर बाद कानूनी कार्यवाही किए बिना ही तुरंत छोड़ दिया गया

 

इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या मिलीभगत यह प्रश्नचिन्ह बन रही है
जिन अधिकारियों को सिंचाई विभाग उत्तराखंड की भूमि का ही नहीं पता वे आधिकारी अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोककर मौके पर ही रफा-दफा कर रहे हैं, व राजस्व विभाग को करोड़ों की चपत लगाने का काम भी सिंचाई विभाग के इंजीनियरो द्वारा किया जा रहा है

आपदा प्रबंधन पर देहरादून में होगा अंतरराष्ट्रीय मंथन, दुनिया के 100 देशों के प्रतिनिधि आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *