वरिष्ठ नागरिकों के रोगों का निदान, 17अगस्त को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
हरिद्वार।
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समाजिक संस्था पूर्वांचल उत्थान संस्था, अमर उजाला फाउंडेशन एवं मैक्स अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 अगस्त को शिवालिक नगर में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में वृद्ध नागरिकों एवं गंभीर रोग से पीड़ितों की निशुल्क जांच और परामर्श की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ईसीजी की सुविधा मिलेगी। हृदयरोग, घुटने, जोड़ों, और न्यूरो से संबंधित रोगों की जांच की जायेगी।
पुर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन एवं मैक्स अस्पताल देहरादून के साथ मिलकर संस्था आगामी 17 अगस्त 2023, दिन- गुरुवार को प्रातः 10 बजे से होटल न्यू क्लासिक हेरिटेज, N-9 ,फेज-3 शिवालिक नगर हरिद्वार में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस शिविर में वृद्ध नागरिकों एवं गंभीर रोग से पीड़ितों की निशुल्क जांच और परामर्श की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ईसीजी की सुविधा मिलेगी।
हृदयरोग, घुटने, जोड़ों, और न्यूरो से संबंधित रोगों की जांच की जायेगी। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।इसके लिए सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित हैं। उन्होंने आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी एवं वीर हकीकत राय जोन, शिवालिक नगर के अध्यक्ष नारायण आहुजा एवं राजकुमार मुखर्जी का भी आभार व्यक्त किया।
ज्वालापुर:-देह व्यापार का भंडाफोड़, गिरोह की सरगना सहित 3 अभियुक्त दबोचे

