ज्वालापुर:-
राजकुमार
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर चौक के पास पुलिस को एक लावारिस शव मिला है शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है शव की पहचान निरंजन गुप्ता निवासी आर्य नगर चौक के रूप में हुई है
सूत्र:- सूत्रों का कहना है कि निरंजन गुप्ता निवासी आर्य नगर चौक पीर वाली गली पिछले काफी समय से इधर-उधर सड़कों पर रहकर अपना जीवन गुजार रहा था और काफी लंबे समय से बीमार भी चल रहा था
वहीं कुछ लोगों ने मृतक को गुप्ता हॉस्पिटल का रिश्तेदार भी बताया है

