**”श्रद्धा और उल्लास के साथ लोग कर रहे हैं भगवान गणपति का पूजन
हरिद्वार । श्री बालाजी धाम सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि गणपति महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग बढ़ चढ़कर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं । मंदिर में उत्सव का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वामी आलोक गिरी जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित गणपति महोत्सव में लोग आस्था और विश्वास के साथ भगवान गणेश पूजन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा विगत कुछ वर्षों में स्वामी आलोक गिरी जी महाराज ने जगजीतपुर क्षेत्र के लोगों में भक्ति की अलग जगह दी है।
श्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, निकट फूटबाॅल ग्राउंड, जगजीतपुर में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का यजमानों के द्वारा प्रतिदिन पूर्ण विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को मुख्य यजमान के रूप संजय चौहान -उमा चौहान, कृष्ण – उमा, अभिनय त्यागी, प्रिस त्यागी, हेमंत पाल- रेणु पाल- आयुक्त पाल ने के द्वारा पूजन कराया गया। इसके पूर्व रविवार को राजेश सेमवाल- ऊषा सेमवाल, कालिका प्रसाद कोठारी – रेखा कोठारी, अतुल कुमार सहित अन्य यजमानों ने पूजन संपन्न कराया।
![]()
![]()
इस मौके पर पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि सोमवार को पूजन कार्य पं सोहन चंद्र डोंढरियाल ने पूजन कार्य संपन्न कराया। वहीं रविवार को पं हरीश चंद्र मैन्दोलिया ने विधि विधान से पूजन कराया।
मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि गणपति महोत्सव में प्रतिदिन अलग अलग यजमानों के द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। गणेश चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक यह कार्यक्रम अनावरत चलता रहेगा। अऩंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान से पूजन संपन्न कराने के उपरांत मंदिर में स्थापित प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया जायेगा।
परीक्षितगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन
