नजीबाबाद।

सपना वर्मा ।

तुम्हे मौहम्मद से है मौहब्बत ये सच है लेकिन, शराब पीकर के नात ख्वानी नही चलेगी…


इकबाल चौधरी एडवोकेट को इस मौके पर शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया……


अरोमा इत्र एण्ड परफ्यूम व महफिल ए अदब की ओर से एक महफिल ए मुशायरे का आयोजन मौहल्ला हवेलीतला स्थित आजा़द पब्लिक स्कूल में किया गया। मुशायरे में मकामी शायरो के साथ ही देवबंद के शायरो ने कलाम पेश कर खूब दाद हासिल की।      

शनिवार की रात मौहल्ला हवेलीतला स्थित आजा़द पब्लिक स्कूल में अरोमा इत्र एण्ड परफ्यूम व महफिल ए अदब की ओर से एक महफिल ए मुशायरे का आयोजन किया गया जिस में मकामी शायरो के साथ ही देवबंद के शायरो ने कलाम पेश कर खूब दाद हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इकबाल चौधरी एडवोकेट को इस मौके पर शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन उर्दू की भलाई और उर्दू की फरोग के लिए बेहद जरूरी है मैं अपनी ओर से अरोमा इत्र एण्ड परफ्यूम व महफिल ए अदब के सभी मेम्बरान को मुबारकबाद देता हूं।

मुशायरे का आगा़ज़ अयाज़ हमजा़ ने खूबसूरत नात ए पाक से किया। मुशायरे में ग़ज़ल के दौर में मुशायरे में हमजा अयाज़ बिजनौरी ने कहा सुरमा आखों में बरेली का लगा रखा है, उसने हर शख्स को दीवाना बना रखा है। शादाब जफर शादाब ने कहा ऐसे कपड़ो का अब तो चलन हो गया, जैसे शीशे में रखा बदन हो गया। इमरान बदायूँनी ने कहा मुझमें दौरान ए सफ़र जागती ख़्वाहिश, ऐ काश कोई तो फ़ोन करे पूछे कहाँ तक पहुंचे। विवेक बिजनौरी ने कहा हाय कितना हसीन चेहरा है, हाय कितनी उदास आंखें हैं। सय्यद अहमद ने कहा कि उसे लगा था क़्क़ यू ही कहा था खुदा हाफिज, तो मैने फिर से कहा बा खुदा हाफिज।

उबैद नजीबाबादी ने कहा तुम्हे मौहम्मद से है मौहब्बत ये सच है लेकिन शराब पीकर के नात ख्वानी नही चलेगी। अब्दुल्ला राज़ ने कहा अच्छा था दूरियों में वफा का भरम तो था, मायूस हो गए है तेरे पास आ के हम। मौसूफ़ वासिफ ने कहा फिर वही गुजरा, ज़माना चाहता हु, थक गया हूं गाव जाना चाहता हु। नदीम अनवर ने कहा एक तो शामें है कितनी तेरी परवाने की, कहकशा चांद सितारे सितारे तेरे दीवाने की।ने खूबसूरत कलाम पेश कर समां बांध दिया। मुशायरे में सभी शायरो, मीडियाकर्मियो और गणमान्य व्यक्तियों को अरोमा इत्र एण्ड परफ्यूम की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

मुशायरे में इबादुर्रमान सैफी,अबरार सलमानी, नफीस सैफी,एमडी खान,अजी़ज़ अहमद, इस्लामी फंड के मैनेजर नफीस खान,एमजीएम इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल सत्तार, पत्रकार डाक्टर वसीम बारी, शाही अराफ़ात, जीशान अहमद, सनाउल्ला, डाक्टर तौकीर, डाक्टर नजाकत, अनीस खान, डाक्टर सलीम, फिरोज़, आरिफ आरजू आदि लोग मौजूद रहे।

मुशायरे की सदारत आजा़द पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हाजी शमसुल इस्लाम ने की व निजामत उबैद नजीबाबादी ने की। मुशायरे के अंत मे आयोजक सुफियान मुल्तानी व हाजी शम्सुल इस्लाम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

गणपति महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह: बाबा मनकामेश्वर गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *