हरिद्वार
हरिद्वार क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार हेतु महिलाएं बाहर से आकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार/पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदया के कुशल निर्देशन में दिनांक 27/09/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा संयुक्त रूप से अनैतिक देह व्यापार की योजना बनाते हुए टिबडी अंडरपास के पास से 02 अभियुक्त/ 01महिला अभियुक्ता को अवैध सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया
जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त महिला व पुरुष दिल्ली से देह व्यापार करने हेतु हरिद्वार आते रहते हैं हरिद्वार में मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों को प्रलोभन देकर होटल में बुलाया जाता है तथा होटल में जाकर देह व्यापार कराया जाता है देह व्यापार के एवज में मोटी रकम ग्राहकों से प्राप्त की जाती है तथा एक-दो दिन बाद पुनः वापस चले जाते हैं फिर ग्राहकों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर देह व्यापार हेतु हरिद्वार आते हैं दिनांक 27/9/2023 को भी उक्त व्यक्ति देह व्यापार हेतु हरिद्वार में आए थे जिनको ज्वालापुर पुलिस/ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 742/2023 धारा 4/5/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। प्रारंभिक विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त गणों को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
बरामदगी का विवरण
1- नगद 4200₹
2-01 लेडिज पर्स
3-02 पैकेट मैनफोर्स कंडोम
4-02 कंडोम कोबरा कंपनी
5-02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-मोहम्मद आदिल मलिक पुत्र फखरुद्दीन निवासी निवासी ब्लॉक जे-3/46जे किशन कुंज लक्ष्मी नगर दिल्ली क्राइम ब्रांच दिल्ली
2-अमन राय पुत्र चरण सिंह निवासी मकान नंबर x/2179 गली न0- महिला कालोनी थाना गांधीनगर नई दिल्ली
3-काल्पनिक नाम कविता निवासी गली नंबर 6 चोर मार्केट आनंद विहार पुरानी दिल्ली
पुलिस टीम का विवरण
1-सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर ।
2-कुन्दन सिह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर ।
3-राकेन्द्र कठैत प्रभारी ए0एच0टी0यू0 हरिद्वार
4-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
5-उप निरीक्षक जयवीर रावत
6-उप निरीक्षक विकास रावत
7-हेड कांस्टेबल राकेश
8-कांस्टेबल मनोज
9-मा0का0 दीपा कल्याणी
10-का0अंकित कवि
11-का0 दीपक चौहान
