कहां तक फैला है प्रमोद का साम्राज्य,पकड़ी गई 22 पेटी शराब में प्रमोद का नाम आया सामने कनखल पुलिस ने किया वांटेड

 

 

हरिद्वार:

राजकुमार :

नशा अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में S.H.O अमरचंद शर्मा द्वारा चार्ज संभालने के बाद ही क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया  गया वं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो कार संख्या UK01B-0001 जो सुल्तानपुर की तरफ से आ रही हैं जिसमें भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है

 

इस सूचना पर चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त शकील पुत्र नसीर निवासी हाजी वाली मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को घेराबंदी कर निकट चौकी बैरियर पर वाहन स्कॉर्पियो संख्या UK01B-0001 से 22 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का का परिवहन करते पकड़ा जिसके संबंध में थाना कनखल पर
अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है

 



नाम पता अभियुक्त
1- शकील पुत्र नसिर निवासी हाजी मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर हरिद्वार

वांछित अभियुक्त
1- प्रमोद जायसवाल
2- बृजेश
3- वसीम

बरामदगी
1- 22 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का
2- स्कॉर्पियो संख्या UK01B-0001


पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल निरीक्षक अमरचंद शर्मा
2- उ0नि0 देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
3- का0 407 सत्येंद्र रावत
4- का0 1421 पप्पू कश्यप
5- hg प्रवीण कुमार

हरिद्वार:-एसडीएम ने राइस मील पर मारा छापा, 650 कुंतल सरकारी चावल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *