मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर की गिंदोडिया धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक ने उद्धव प्रसंग का वर्णन किया कथा वाचक युवराज महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का संदेश लेकर उद्धव गोपियों के पास भेजा व कहा जितना प्रेम कृष्ण से करते हो उतना ईश्वर से करो तों गोपियों ने कहा कि हमारे ईश्वर कृष्णा है आखिर में उद्धव विवश हो जाते हैं
कार्यक्रम संयोजक बाला देवी ने बताया कि आज यज्ञ भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर प्रियंका दीपिका पूनम रहेला विनीता स्वाति संगीता अजीत सिंह रिंकू कृष्ण गोपाल शर्मा लोकेश गर्ग रामनारायण शर्मा संजय शर्मा पवन गुर्जर विष्णु अवतार रहेला आदि रहे
