ऋषिकेश:-
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते की अदालत ने निरीक्षक रितेश शाह सहित आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक लता कांडपाल निवासी गुमानी वाला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते की अदालत में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने वर्ष 2021 के माह अप्रैल में कोविड काल के दौरान प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह सहित 7 अन्य पुलिस कर्मियों पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया था। उस समय इंस्पेक्टर रितेश शाह कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी थे।
याचिकाकर्ता ने RTI के तहत कोतवाली ऋषिकेश की सीसीटीवी फुटेज भी मांगी थी। फुटेज को न्यायालय पेश किया गया था। फुटेज में थाना परिसर के अंदर कई गतिविधियां ऐसी है जिन्हे न्यायालय ने उल्लंघन मानना है।
हरिद्वार:-थाना कनखल का चार्ज संभालते ही SHO अमरचंद शर्मा की शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश भवदीप रावते की अदालत ने ऋषिकेश कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक रघुवीर कापरवाना, उत्तम रमोला, मीनू यादव, एचसीपी जयपाल सिंह, कांस्टेबल आदित्य, मनोज बिष्ट और सत्यवीर सहित आठ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है की 2021 के एक मामले में महिला की शिकायत पर यह आदेश जारी किए गए हैं।
हरिद्वार:-थाना कनखल का चार्ज संभालते ही SHO अमरचंद शर्मा की शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही
