शिवा एन्क्लेव सिडकुल में पूर्वांचल समाज की दुर्गा पूजा में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

हरिद्वार। मां भगवती के बुलावे पर पुर्वांचल उत्थान संस्था/ महासभा के  वीके त्रिपाठी, राज तिवारी सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने को नवदुर्गा फाउंडेशन एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शिवा एन्क्लेव, पानी की टंकी निकट नेहरू कालोनी सलेमपुर महदूद-2 सिडकुल हरिद्वार में आयोजित।

 

 

शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव में उपस्थित होकर मां भगवती का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर वीके त्रिपाठी ने कहा, कि धार्मिक आयोजन पूर्वांचल समाज की विशिष्ट पहचान है। ऐसे धार्मिक आयोजनों में समाज में प्रेम और सद्भाव की भावना विकसित होती है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में धार्मिक आयोजनों में पूर्वांचल समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है। छठ पूजा एवं सरस्वती पूजा के साथ दुर्गा पूजा पूर्वांचल समाज के माध्यम से पूर्वांचल समाज के लोगों ने विशेष पहचान बनाई है। समाज में सौहार्द कायम रखने के लिए निरंतर धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहना चाहिए।

सनातन धर्म में धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को एक सूत्र में फिर होने का कार्य बखूबी किया गया है। ऐसे में लोगों को धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हुए यथासंभव सहयोग प्रदान करते रहना चाहिए।  राज तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल समाज एकजुट होकर अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं ।


गौरतलब है कि पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं नवदुर्गा फाउंडेशन के तत्वावधान में शिवा एन्क्लेव निकट पानी की टंकी, सलेमपुर महदूद-2 सिडकुल हरिद्वार में धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।


प्रतिदिन दोनों समय प्रातः काल और संध्याकाल में होने वाली मां भगवती की विशेष आरती में भक्तजन श्रद्धा और विश्वास के साथ जुट रहे हैं। रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बाल कलाकारों की झांकी के साथ नृत्य और गायन बरबस लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

पहली बार मंदिर में मां भगवती दुर्गा हनुमान जी एवं भैरव बाबा की भव्य पत्थर की प्रतिमा स्थापित कर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार झा झा, प्रमोद यादव, गुलाब यादव, विनोद यादव, राम भास्कर त्रिपाठी , अजीत कुशवाहा, विनोद, अरविंद झा, रिंकू यादव, हरेंद्र कपिल, वरुण शुक्ला, अनित मिश्रा, सुमित झा, राना मिश्रा, मनोज झा, सबराज यादव, रमेश यादव, दिलीप ठाकुर, ज्योति झा, श्वेता मिश्रा, अस्मिता झा, पूजा झा, मंजू झा सहित अन्य भक्तजन दिन रात मां भगवती की सेवा में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *