हरिद्वार
राजकुमार
जिले के चारों ओर खनन माफियाओ ने अवैध खनन का तांडव मचाया हुआ है, जिससे खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन कर सरकार को लाखों करोडो का नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिस पर एसएसपी हरिद्वार खनन माफियाओ पर सख्त एक्शन ले रहे हैं
रात्रि में थानाध्यक्ष झबरेडा को क्षेत्र में जे०सी०बी० मशीन द्वारा अवैध खनन किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर झबरेडा पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर भरतपुर/लाठरदेवा हुंण क्षेत्र से 04 डम्पर व 01 जे०सी०बी० मशीन को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज़ किया ।
सीज किये वाहनो का विवरण
01. UK16CA1831(डम्पर)
02. UK08CB 4003(डम्पर)
03. UK08 CA 9799(डम्पर)
04. UK17 CA 4570(डम्पर)
05. UK08 CB 4003(JCB)
पुलिस टीम
01. श्री अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष झबरेडा
02. अ०उ०नि० नरेन्द्र राठी
03. कानि० बसंत
04. हो०गा० शिव कुमार
नजीबाबाद में बहुत ही धूमधाम से निकाली गयी 44 वी श्री महाकाली शोभायात्रा ।