परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बागपत में बड़ौत के गुराना गांव में एक मकान के अंदर सो रहा हत्या का आरोपी लापता हो गया। शुक्रवार सुबह परिजनों को युवक कमरे में नहीं मिला, उसकी चारपाई का खून पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और चारपाई का पड़े खून को जांच के लिए भेजा। उधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। गुराना गांव निवासी धर्मेंद्र का बेटा राकेश बृहस्पतिवार की रात मकान में बने एक कमरे में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह जब धर्मेंद्र ने उसे आवाज लगाकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो राकेश लापता था और उसकी चारपाई पर खून पड़ा हुआ था।