राजकुमार
रेल चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर अधीनस्थों को साथ लेकर सम्पूर्ण चौकी रेल क्षेत्र में आवारा, सन्दिग्ध ,नशेड़ी, व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिये रात्रि समय मे मुस्तैद रहते हैं।
आने वाले त्यौहारी सीजन व सर्दी के बढ़ते पहर में चोर व संदिग्ध /ठगों को यह मौका सुनहरा लगता है। हरिद्वार शहर में बढ़ती पिल्ला गैंग के आवारा युवकों की लफ़ंडर गिरी भी पुलिस व आमजन के लिये सरदर्दी बढ़ा रही है ।

इन सभी पहलुओं को मद्देनर रखते हुये चौकी इंचार्ज रेल ,, SHO ज्वालापुर के आदेशानुसार बेहद सतर्क रवैये में नजर आ रहे है।
