राजकुमार
ज्वालापुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की गयी। पुलिस ने हरियाणा मार्का की शराब की 22 पेटी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नशा तस्कर एक गाड़ी में हरियाणा मार्का की शराब लेकर आ रहे हैं।
जिस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह द्वारा टीम गठित की गई जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर नशा तस्करों की कार को रोका गया जिसमें से शराब की 22 पेटी हरियाणा मार्का की बरामद हुई गिरफ़्तार दोनों अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-अखिल पुत्र राम दिया निवासी ग्राम निन्दाणा थाना महक रोहतक हरियाणा
2-मोहित पुत्र खुजान सिंह निवासी ग्राम सच्चा खेड़ा थाना नरवाणा जींद हरियाणा
बरामदगी
1-22 पेटी कुल 264 वोतल अंग्रेजी शराब 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की मार्क हरियाणा ब्रांड
2-वाहन संख्या-DL4CNE 1125 (TOYOTA-CORALA-ALTIS- NO)
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
3-का0838 अमित गौड
4-का0474 राजेश बिष्ट
5-का0808 हसलवीर रावत
6-का0732 गणेश तोमर