हरिद्वार/कलियर
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 संचालकों को हिरासत में लिया गया।
साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर ₹25000 का अर्थदंड वसूला गया। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
2- आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड थाना कलियर जनपद हरिद्वार
3- आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
4- मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
5- आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1- SI हेमदत्त भारद्वाज
2- HC भीम शर्मा
3- HC इलियास अली
4- HC सोनू
5- HC जमशेद