अर्जुन धारीवाल
रुड़की।
सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों पर रौब झाड़ रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी के पास से कैंटीन का फर्जी कार्ड फर्जी आईडी कार्ड एवं अन्य सामान बरामद किया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तहसील के पास एक व्यक्ति जिसने आर्मी अधिकारी की वर्दी धारण की हुई है वह लोगों पर रौब झाड़कर अभद्रता कर रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे हिरासत में लेकर सिविल लाइंस कोतवाली लेकर आई और उससे पूछताछ शुरू की।
संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस को भी मौके पर बुलाया आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पूरी तरह से फर्जी अधिकारी पाया गया। वहीं उसके पास से आर्मी आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड आदि सामान भी बरामद हुआ जिसे जांच में फर्जी पाया गया। आरोपी का नाम आदेश पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम आभा सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई अभिनव शर्मा उप निरीक्षक देवेंद्र पाल कांस्टेबल पुष्कर सिंह पंचराम शर्मा और सोहन सिंह शामिल रहे।
