देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज टिहरी में केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री किरण रिजीजू औऱ टिहरी संसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की गरिमामय उपस्थिति में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया।

इस संस्थान के संचालन व प्रबंधन का जिम्मा आईटीबीपी को दिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 
पिछले छह दशकों से आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी आईटीबीपी के जवानों ने अपनी जान पर खेलते हुए स्थितियों को बखूबी संभाला है। 2013 में केदारनाथ आपदा हो चाहे हाल ही में जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा, हर बार लोगों की जान बचाने में आईटीबीपी की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में टिहरी झील क्षेत्र में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है, टिहरी पँहुचने पर आईटीबीपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

