देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थितियों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो लोग मास्क सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित करने तथा कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लासेज की अनुमति देने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जागरूकता पर फोकस करें, टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं और वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाएं।

मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन की प्रभावी रणनीति बनाने, होम आइसोलेट हुए लोगों को समुचित व्यवस्थाएं देने और उन पर नजर रखने के साथ साथ कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं।

वहीं आज 17 कोरोना मरीजों की मौत ने भी राज्य की चिंता बड़ा दी है। राज्य में अबतक मरने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1819 पहुंच गया है।

राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13,546 हो गई है।

जबकि रिकवरी रेट घटकर 85 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

उत्तराखण्ड में अबतक कुल 1,18,646 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

जबकि 1,00,857 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं।

आज मिले कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा-
देहरादून- 1051
हरिद्वार- 539
नैनीताल- 296
उधमसिंह नगर- 220
पौड़ी- 76
चंपावत- 52
अल्मोड़ा- 48
टिहरी- 39
चमोली- 29
बागेश्वर- 19
रुद्रप्रयाग- 17
उतरकाशी- 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *