मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर के ओम पब्लिक स्कूल में कुशल युवा वक्ताओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सभी चयनित छात्र छात्राओं को समिति द्वारा सम्मान पत्र व मेडल भेट कर सम्मानित किया गया । जिसमे मानवी प्रथम,प्रिंशी द्वितीय माही मित्तल तृतीय स्थान पर रही वहीं शिवानी,अवंतिका, अंशिका, सहित दर्जनों विद्यार्थियों को कुशल वक्ता चुना गया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया की सभी कुशल वक्ता इस बार परीक्षितगढ़ महोत्सव में परीक्षितगढ़ महोत्सव के इतिहास को जन जन तक पहुचाने में विशेष भूमिका निभाएंगे।
प्रधानाचार्य आर के लुहाच ने बच्चो को सम्मान मेडल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सतीश पाटनी, गौरव लुहाच, नरेन्द्र शर्मा, गुरुदर्शन, अजीता चौधरी, यशपालसिंह, आकांशा तोमर, अमित गुप्ता, प्रियंका शर्मा, रूपाक्षी, नीतिशा, रेणु,सीमा शर्मा, उपासना आदि उपस्थित रहे।
