लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी सत्संग भवन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया 24 दिसंबर 2023 को ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी सत्संग भवन के पास लक्सर हरिद्वार रोड पर एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है जो की सड़क दुर्घटना में मर्तक लग रहा है मृतक के संबंध में आसपास जानकारी की गई तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है
मृतक पुरुष के शव का पंचनामा भरकर तैयार कर उसके शव को 72 घंटे के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है यदि किसी थाना चौकी से संबंधित हो तो कृपया कोतवाली लक्सर पुलिस को अवगत कराने की कोशिश करें उस शव का हुलिया देखा गया है कद करीब 5 फुट 5 इंच एक हराजिस्म शउम्र लगभग 35 वर्ष नजर आ रही है उसका जो पहना हुआ नीला लोअर हरा नीला धारीदार ऊपर है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी उस व्यक्ति केशव की सिनाक्त हो तो तुरंत ही लक्सर पुलिस को सूचना दें जिससे उसके परिजनों को सूचित किया जा सके
परीक्षितगढ़: नगर में श्रीमद् भागवत गीता जयंती पर दिया गीता का सन्देश।
