मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव में रात लगभग 2:00 बजे घर की पिछली दीवार फांधकर बदमाशों ने घर में खड़ी स्विफ्ट कार व बुलेट और भरा हुआ गैस सिलेंडर तथा घर में रखा दो कुंतल सरसों एक बाजरे का कट्टा और एक कट्टा डाई का ले गए।
गांव में बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार कूदकर बोबिन्दर सिंह पुत्र अलबेल सिंह के मकान में घुस गए और घर में रखा गैस सिलेंडर और घर में खड़ी स्विफ्ट कार up 15 cd 0807 जिसकी चाबी पास में ही खूंटी पर टंगी थी मेन गेट खोलकर गाड़ी को ले गए।
बदमाश वही पास में तखत पर रखा 2 कुंतल सरसों एक कुंटल बाजरा एक डाइ का कट्टा भी बदमाश ले गए। वही पड़ोस के दूसरे घर में घुसकर ग्राम निवासी अनिल पुत्र जगपाल के घर में घुसकर उनकी बुलेट मोटरसाइकिल dL 85 BZ 4322 भी ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने ही 14 नवंबर को भी गांव में चोरी हुई थी जिसमें चोर एक मोबाइल और एक तेल का केन चुरा कर ले गए थे।
जिसकी उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

वही ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की गस्त भी गांव में नहीं आती है पिछले साल गांव में पुलिस की गस्त के लिए गाड़ी आती थी, लेकिन इस बार नहीं आ रही है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इस मौके पर दिलशाद अली शकील अहमद रमेश आसिफ पुष्पेंद्र संदीप कुमार आदि ने पीड़ितों को सात्वना दी।
