बिजनौर
सपना वर्मा
शेरकोट मे एक साल से गौ माता की 3 साल की बछिया के साथ कर रहा था आदित्य नाम का युवक बलात्कार।
अबकी बार पकड़ा गया रंगे हाथ।
पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक को उसके ठिकाने बड़ी हवेली भेज दिया
आपको बता दे की ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना शेरकोट के गांव मुबारकपुर उर्फ़ लेदरपुर की है।
गांव मुबारकपुर उर्फ़ लेदरपुर निवासी महेश का 21 साल का बेटा आदित्य पिछले एक साल से गाय की 3 साल की बछिया के साथ गलत काम कर रहा था, हालाकि आदित्य कभी भी पकड़ा नही गया ।
बीती रात भी आदित्य बछिया के पैर बांधकर उसके साथ गलत काम कर रहा था, तभी अचानक झोपडी मे बंधी गाय, बछिया को देखने आए किसान ऋषि पाल ने आदित्य को बछिया के साथ गलत काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद आदित्य ने ऋषि पाल व उसकी पत्नी को धक्का देकर अपनी चप्पल और गमछा वही छोड़ कर भाग गया, सुबह होते ही ऋषिपाल ने थाने जाकर आरोपी लड़के के खिलाफ तहरीर देकर उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान सीओ व थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की गाय की बछिया की जांच कराई गई है उसके साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई है। उधर पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर बड़ी हवेली भेज दिया ।
पीड़ित ऋषिपाल ने बताया की इस लड़के का गांव मे गंदा रिकॉर्ड है। इसने एक बार एक बुढ़िया को पकड़कर उसके साथ भी बलात्कार करने का प्रयास किया था, जिसके बारे मे सब गांव वालों को मालूम है। लेकिन आज तक इसकी किसी ने पुलिस से शिकायत नही की। इसलिए ये बेखौफ ऐसी सनसनी खेज घटनाओ को अंजाम दे रहा था। आदित्य के इस घिनौने काम से उसकी चारों तरफ थू-थू हो रही है
