मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ मवाना मार्ग पर ग्राम रामनगर के सामने एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों गन्ने के ट्रक के नीचे आ गए जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
वही मौके से कार और ट्रक गायब हो गए समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्राम कैली रामपुर निवासी मुकुल पुत्र मामचंद लगभग 18 वर्ष तथा अंशुल पुत्र भोलू उम्र लगभग 19 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र श्याम सिंह निवासी आलमगीरपुर बढला आठ आपस में दोस्त थे। शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर मवाना मोबाइल खरीदने जा रहे थे ।
परीक्षितगढ़ मवाना मार्ग पर ग्राम रामनगर के सामने गन्ने के ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही एक कार से बाइक की टक्कर हो गई इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक गन्ने से लदे ट्रक के नीचे आ गए। जिसमें मुकुल व अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही ट्रक व कार वाले अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मृतक युवको के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही अंशुल को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है।
वही समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं आई है । सूचना के बाद परिवारों में हाहाकार मच गया। तीनों युवक बहुत ही नजदीकी दोस्त थे तथा मुकुल व अंशुल कार मैकेनिक का काम करता था। तथा अभिषेक परीक्षितगढ़ में ही बिजली फिटिंग मैकेनिक का काम करते थे। मुकुल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो पढ़ाई के साथ-साथ कार मैकेनिक का काम भी सीख रहा था उसकी मां बबीता का रो-रो कर बुरा हाल है। वही अभिषेक दो भाइयों में सबसे छोटा था जो पढ़ाई के साथ बिजली का काम सीख रहा था उसकी मौत से मां तारावती का रो-रो कर बुरा हाल है।