दिल्ली में अमेरिकन बुली डॉग के नस्ल के एक डॉग ने दूसरी क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को नोच डाला है। डॉग ने बच्ची पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। डॉग के हमले से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है

  • पड़ोसी के अमेरिकन बुली डॉग ने बच्ची को किया घायल
  • डॉग के हमले से बच्ची बुरी तरह से हो गई जख्मी
  • परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली: सिविल सर्विस की कोचिंग देने वाले और यूट्यूबर श्रीकांत भगत की सात साल की बेटी को ‘अमेरिकन बुली’ नस्ल के डॉग ने बुरी तरह नोच कर और काट कर जख्मी कर दिया।

मामला रोहिणी सेक्टर 25 का है। घायल बच्ची डॉग के चंगुल से बचने के लिए छटपटाती रही।

परिवार वालों ने बच्ची को काफी मशक्कत के बाद डॉग से बचाया। घायल बच्ची को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉग पड़ोसी का है। मामले की जानकारी मिलने पर शाहबाद डेयरी पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बच्चों के साथ खेल रही थी बच्ची

पुलिस के मुताबिक, श्रीकांत भगत परिवार के साथ सेक्टर-25 रोहिणी इलाके में रहते हैं। मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सर्विस का कोचिंग सेंटर चलाते हैं।

वह सिविल सर्विस की तैयारी पर कई बुक लिख चुके हैं।

श्रीकांत भगत ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दूसरी क्लास में पढ़ती है। बीते दिनों शाम पांच बजे बेटी अकेली घर के नीचे दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी।उसी वक्त पड़ोसी का डॉग बच्चों के बीच आ गया। जिसने बेटी को काटने की कोशिश की। बच्ची डर गई और वहां से घबराते हुए भागने लगी। डॉग भी उनके पीछे भागा। जिसने बच्ची को गली में ही गिरा दिया। उनकी पीठ, आंख, हाथ पर कई जगह डॉग के नौंचने के निशान हैं।

बच्ची चिल्ला रही थी और डॉग उसे बुरी तरह से काट रहा था। चीखने-रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। बच्ची जमीन पर पड़ी थी। बहुत मुश्किल के बाद डॉग को हटाकर बच्ची को बचाया जा सका।

घटना के दौरान बच्ची बेहोश हो गई थी। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। बच्ची को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाके में कुत्तों के खिलाफ लोगों ने एक मशाल रैली भी निकाली। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *