राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने भगवान राम पर आधारित डाक टिकट और विशेष आवरण जारी कर दिया है।
मंगलवार को डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन और पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल द्वारा किया गया।
यह प्रदर्शनी 16 से 22 जनवरी तक लगेंगी।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी गजब का भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। यहां 72 वर्षीय ओम प्रकाश केडिया ने दुनिया भर से रामायण पर आधारित सैकड़ों टिकट एकत्र किए हैं। इन डाक टिकटों को डाक विभाग द्वारा प्रदर्शनी में लगाया गया है।
इंदौर निवासी ओम प्रकाश केडिया ने बुधवार को बताया कि वह पिछले 60 वर्षों से टिकटों का संग्रह कर रहे हैं। पिछले दो से तीन वर्षों में उन्होंने रामायण के विषय पर विभिन्न देशों द्वारा जारी किए गए टिकटों का संग्रह करना शुरू किया है।
रामायण से संबंधित विविध डाक टिकटों का संग्रह
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने भगवान राम पर आधारित डाक टिकट और विशेष आवरण जारी कर दिया है। मंगलवार को डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन व विशेष अतिथि वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट ओमप्रकाश केडिया और पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल द्वारा किया गया।
यह प्रदर्शनी 16 से 22 जनवरी तक लगेंगी, जिसमें वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट केडिया के प्रभु श्रीराम तथा रामायण से संबंधित विविध डाक टिकटों का संग्रह रखा गया है।
ब्रिटिश शासन के समय के भी पोस्टकार्ड शामिल
भारतीय टिकटों के अलावा, केडिया के संग्रह में इंडोनेशिया, नेपाल, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और कंबोडिया के टिकट भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रामायण की कहानी दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में बहुत प्रसिद्ध है। इसे वहां अलग-अलग तरीकों से प्रस्तुत किया जाता है। इन देशों ने राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान और जटायु जैसे पात्रों से जुड़ी घटनाओं पर टिकट जारी किए गए हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान, भारतीय पोस्टकार्ड पर रामायण के दृश्य छापते थे और ऐसे दुर्लभ पोस्टकार्ड उनके संग्रह में भी शामिल हैं।
22 जनवरी को आएगा विशेष कवर पोस्टर
2018 में ‘आसियान-भारत मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन’ के अवसर पर जारी विशेष डाक टिकट भी उनके संग्रह में हैं। डाक विभाग ने इंदौर में केडिया के कलेक्शन पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई है जो 22 जनवरी तक चलेगी। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लगाई गई यह प्रदर्शनी लोगों का ध्यान खींच रही है।
इंदौर रेंज की पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया कि हम 22 जनवरी को इस प्रदर्शनी के समापन पर राम मंदिर पर एक विशेष कवर पोस्टर भी लेकर आएंगे। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक रहेगी।